रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां को बंदूक की नोक पर लूटा
रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां वेस्ट से यहां के आलीशान आवास पर बंदूक की नोक पर कई लाख यूरो लूट लिए गए। लुटेरे नकाब और पुलिस जैसी वर्दी पहने हुए थे। बीबीसी ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि लूटपाट की घटना स्थानीय समयानुसार तीन बजे हुई।
Leave a Reply